![https://i.ytimg.com/vi/S0XSvlyE9LU/hqdefault.jpg](https://i.ytimg.com/vi/S0XSvlyE9LU/hqdefault.jpg)
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कक्षा 6 में प्रवेश देने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019 का आयोजन किया गया है । जवाहर नवोदय विद्यालय में जो भी छात्र कक्षा 6 के लिए आवेदन करना चाहते है या जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश चाहते है वे इस आर्टिकल को जरुरु पढ़ें। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 की पूरी जानकारी देंगे। अगर उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उन्हें बता दें कि 30 नवम्बर 2018 तक आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय एक सह- शैक्षिक, आवासीय विद्यालय है ,जो पूरी तरह से भारत सरकार द्वारा चलाया जाता है। जवाहर नवोदय विद्यालय मानव संसाधन विकास मंत्रालय के आधीन आता है। आज के समय में पूरे भारत में 630 जवाहर नवोदय विद्यालय है। उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को अंत पढ़ें।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019(JAWAHAR NAVODAY VIDYALAYA CLASS 6 ENTRANCE EXAM 2019)
महत्वपूर्ण तिथियां
कार्यक्रम | तिथि |
आवेदन पत्र शुरू होने की तिथि | शुरू हो गई है. |
आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि | 30 नवम्बर 2018. |
प्रवेश पत्र | Active On 1 Jan 2019. |
प्रवेश परीक्षा | 6 अप्रैल 2019. |
परिणाम | Last Week of May 2019. |
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 पात्रता मापदंड
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए जो भी उम्मीदवार आवेदन कर रहे हैं उन्हें बता दें कि वे आवेदन करने से पूर्व एक बार पात्रता मापदंड अवश्य जांच लें। अगर छात्र बिना पात्रता मापदंड जांचे आवेदन कर देते हैं तो आवेदन रद्द भी किया जा सकता है। जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए नवोदय विद्यालय समिति द्वारा कुछ मापदंड तय किये गए हैं। अगर छात्र सारे मापदंडो को पूरा करते हो तभी आवेदन करें।शैक्षिक योग्यता
- कक्षा 6 के लिए आवेदन उसी बच्चे का होगा जो इस साल 2018 में 5 वीं कक्षा में पढ़ रहा हो
आयु सीमा
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए आवेदन कर रहे उम्मीदवारों का जन्म 01 मई 2006 से 30 अप्रैल 2010 के बीच में होना चाहिए।
जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 आवेदन पत्र
जो भी उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए आवेदन करना चाहते है उन्हें बता दें कि अवेदान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक साइट पर लॉगिन करना करना होगा। नवोदय विद्यालय समिति की आधिकारिक साइट www.navodaya.gov.in है। छात्र यहां से नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म के लिए 15 अक्टूबर 2018 से आवेदन करना शुरू कर सकते हैं। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2019 क्लास 6 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2018 जारी की गई है। उम्मीदवारों को बता दें कि नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 परीक्षा पैटर्न
जो भी उम्मीदवार जवाहर नवोदय विद्यालय कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2019 के लिए आवेदन कर रहे उहने बता दें कि उनका चयन ऑल इंडिया लेवल एडमिशन टेस्ट में मिले अंकों के आधार पर होगा। ऑल इंडिया लेवल एडमिशन टेस्ट का आयोजन नवोदय विद्यालय समिति द्वारा 6 अप्रैल 2019 को किया जायेगा।क्रमांक | विषय | अंक प्रश्नो की संख्या समयावधि | ||||||||||||||||||||
01. | मानसिक योग्यता परीक्षा | 50 40 60 मिनट | ||||||||||||||||||||
02. | अंकगणित परीक्षा | 25 20 30 मिनट | ||||||||||||||||||||
03. | भाषा परीक्षा | 25 20 30 मिनट | ||||||||||||||||||||
योग | 100 80 2 घंटे | |||||||||||||||||||||
- परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी (दोपहर 11:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक) , दिव्याँग उम्मीदवारों को 30 मिनट अधिक दिया जाएगा।
- परीक्षा केंद्र जवाहर नवोदय विद्यालय होगा या जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा निर्धारित किया गया स्थान।
- परीक्षा के लिए भाषा माध्यम हिंदी /अंग्रेजी होगी।
- छात्रों को ओएमआर शीट में उत्तर देना होगा।
- मेरिट लिस्ट के आधार पर छात्रों का चयन होगा।
No comments:
Post a Comment